![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200905_153615.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण में वैश्विक बीमारी काल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन कराते हुए निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।
इसी क्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी नवीन चंद्र झा के साथ प्रशासनिक टीम ने निर्वाचन के तैयारी को लेकर सुगौली प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए निर्वाचन के दृष्टिकोण से सुगौली चीनी मिल के प्रशासनिक भवन एवं कार्यालय भवन का भी जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने चीनी मिल के इथेनाल प्लांट का निरीक्षण किया।
वहीं हरसिद्धि में बने एचपीसीएल के गैस बॉटलिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। डीएम के भ्रमण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।