![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG_20200905_153715.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय का निरीक्षण करते लापरवाह कर्मचारियों को फटकार लगाई। कहा दफ्तर में स्वच्छता का ख्याल रखते हुए सभी संचिका को व्यवस्थित तरीके से रखें। अगर इसमें कोई कोताही या लापरवाही होगी तो सीधे कार्रवाई होगी।
डीएम ने इस दौरान जिला पंचायत राज कार्यालय, आईटी प्रबंधक कार्यालय, द्वितीय अपील कार्यालय, बंदोबस्ती कार्यालय, विशेष कार्य पदाधिकारी कार्यालय, स्थापना कार्यालय, एनआईसी कार्यालय, उप विकास आयुक्त कार्यालय एवं जिला अभिलेखागार का जायजा लिया।
डीएम ने स्थापना उप समाहर्ता को क्षेत्र से कार्यालय में काम के बाबत आने वाल आम जनों को बैठने के लिए शेड एवं शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया। वहीं समाहरणालय परिसर में बिना मास्क के घूमने वाले का भी चालान काटने का निर्देश दिया। डीएम के औचक निरिक्षण से कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।