न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया। कहा कि चुनाव की घोषणा समय पर की जाएगी और चुनावी प्रक्रिया 29 नवंबर के पहले पूरी कर लेनी है। यानी आयोग ने साफ कर दिया कि चुनाव समय पर कराया जाएगा। खास बात यह कि बिहार की 243 सीटों के साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराया जाएगा।
इसके अलावा देश की 64 विस सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि बिहार चुनाव के साथ ही उपचुनाव कराने का फैसला अर्धसैनिक बल और विधि व्यवस्था को बहाल करने वाली अन्य एजेंसियों के मूवमेंट को ध्यान में रखकर लिया गया है।
2005 वह साल था जब 14वीं विस के चुनाव की तारीखें बदल गईं। साल की शुरुआत में हाेने वाले चुनाव वर्ष के अंत में खिसक गए। चुनाव की घोषणा 3 सितंबर को हुई। उसके बाद हुए दो चुनाव की तारीखों का ऐलान भी 6 व 9 सितंबर को हुआ। हालात और तैयारियां बता रहीं कि 17वीं विधानसभा के चुनाव की घोषणा अगले महीने तक टल सकती है। ऐसा हुआ तो राज्य में चुनाव के चरण भी घटेंगे।
समयावधि को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया अधिकतम दो या तीन चरण में निबटेगी। दशहरा के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और दिवाली के पूर्व मतदान संपन्न हो जाएगा। वोटों की गिनती छठ बाद ही होगी। आचार संहिता लागू होने की तिथि से गिनें तो 2015 का चुनाव करीब 80 दिन में संपन्न हुआ। कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में संभावना बन रही है कि पूरी प्रक्रिया 50-55 दिनों में निबटा ली जाए।