न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
रिंकू गिरी, स्थानीय संवाददाता, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★दो दिन पहले हुए सोना चांदी के दुकान में चोरी हुई थी। इससे नाराज हो कर ढाका के व्यवसाई सड़क पर उतर कर विरोध किया। शनिवार की रात बैट्री दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। एक के बाद एक चोरी की घटना के कारण व्यवसायियों ने आजाद चौक को जाम कर सड़क पर टायर जला कर विरोध किया।★
मोतिहारी के ढ़ाका थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बैट्री दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। इससे नाराज हो कर ढाका के व्यवसाई सड़क पर उतर कर विरोध किया। बता दें कि दो दिन पहले हुए सोना चांदी के दुकान में चोरी हुई थी। एक के बाद एक चोरी की घटना के कारण व्यवसायियों ने आजाद चौक को जाम कर सड़क पर टायर जला कर विरोध किया।
इस संबंध में ढाका थानाध्यक्ष कृष्ण कांत साफी ने बताया कि मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचाना करने का प्रयास किया जा रहा हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सड़क पर उतरे ढाका के व्यवसाई, पुलिस के विरुद्ध लगाया नारा
ढाका के व्यवसायियों ने ढ़ाका-मोतिहारी, ढाका-शिवहर, ढ़ाका बैरगनिया और ढ़ाका-घोड़ासहन रोड को जाम कर सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। व्यवसाइयों के आक्रोश को देख पुलिस भी जाम हटवाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
आरजू बैट्री दुकान में चोरी
ढ़ाका बाजार स्थित आरजू बैट्री नामक दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये के सामान को चोरी कर लिया है। दुकानदार नूर आलम अंसारी ने बताया कि आरजू बैट्री नाम से आजाद चौक पर उनकी दुकान है। बीती रात दुकान को बंद करके घर गया था।
जब सुबह दुकान पर आया तो दुकान का गेट टूटा हुआ था और दुकान के भीतर सामान सब बिखरा हुआ है। जबकि कई बैट्री और इन्वर्टर गायब है। कितना का चोरी हुआ है।उसका आकलन नहीं हो सका है। सामान का मिलान करने पर चोरी गए सामानों के बारे में पता चल सकेगा। आक्रोशित व्यवसायी थाना स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।