न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★गौरतलब है कि इससे पूर्व भी महाराजगंज का ऐतिहासिक मौनिया बाबा मेला के समीप बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। बता दें कि यह पत्रकार के साथ दूसरी घटना है। गौरतलब है कि इसी तरह सीवान में बेखौफ अपराधियों ने हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।★
सीवानमें शनिवार शाम बेखौफ अपराधियों ने एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार सह महाराजगंज अनुमंडलीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश अनल को गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहन बाजार का है। घटना में बताया जा रहा है की पत्रकार राजेश अनल अपना स्टेशनरी कॉपी किताब की दुकान से अपने घर नखास चौक पत्रकार नगर अपनी बाइक से लौट रहे थे वह जैसे ही शहर के नखास चौक के समीप पहुंचे इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
बताया जाता है कि अपराधियों ने तीन चार राउंड फायरिंग किया जिसके बाद दो गोली पत्रकार को लग गई। पत्रकार को गोली जांघ के ऊपर कूल्हे में लगी है। इधर घटना के बाद अपराधी मौके से अपना बाइक लेकर फरार हो गए। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद पत्रकार को आनन-फानन में लेकर महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सीवान सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने गोली फंसे होने की बात कहते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। इधर पत्रकार पर गोलीबारी की घटना के बाद जिला भर के पत्रकारों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है।
इससे पहले भी पत्रकार पर हो चुका है जानलेवा हमला
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी महाराजगंज का ऐतिहासिक मौनिया बाबा मेला के समीप बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। बता दें कि यह पत्रकार के साथ दूसरी घटना है। गौरतलब है कि इसी तरह सीवान में बेखौफ अपराधियों ने हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कहते हैं एसडीपीओ
इधर पत्रकार को अपराधियों के द्वारा गोली मारने की सवाल पर महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अपराधी चाहे जो भी होंगे पुलिस हर हाल में उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। एसडीपीओ ने लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आग्रह किया है।घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे एसपीइधर घटना की जानकारी मिलते ही सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचकर पत्रकार का हाल खबर लिया है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।