न्यूज़ टुडे ब्रेकिंग अपडेट :
आशीष राज, स्थानीय संपादक, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
मोतीहारी नगर निगम के आए चुनाव परिणाम बहुत कुछ बयां कर रही है। इस चुनाव में वैश्य समाज एकत्रित हो अपने मत का प्रयोग किया है। पार्टी से ऊपर अपने समाज को वैश्य समाज समझकर एकजुटता दिखाई है। यह मेयर व उप मेयर के चुनाव परिणाम को देखने से लगता है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना मेयर व बीजेपी के जिला महामंत्री डॉक्टर लालबाबू प्रसाद उप मेयर के प्रत्याशी थे। दोनो को स्थानीय सांसद, विधायक का समर्थन मिल रहा था। हालाकि पार्टी के सिंबल पर चुनाव नही हुआ, लेकिन इन दोनो के लिए पार्टी के सभी कद्दवार नेताओ ने मतदाताओं से मत देने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अपील किया। सिर्फ ढाका विधायक पवन जायसवाल, पूर्व विधानपार्षद बब्लू गुप्ता, भाजपा नेता उद्योगपति राकेश पाण्डेय को छोड़कर…। लेकिन जीत केवल उप मेयर पद के लिए खड़े डॉक्टर लालबाबू प्रसाद की हुई।
वही मेयर पद पर देवा गुप्ता की पत्नी प्रीति कुमारी की जीत हुई। दोनो वैश्य समाज से आते है। ढाका विधायक पवन जायसवाल, पूर्व विधानपार्षद बब्लू गुप्ता की रणनीति से मोतीहारी के तिलिस्म को वैश्य समाज ने इस चुनाव में तोड़ दिया है। यह चुनाव राजनीति में बहुत कुछ कह रहा है। क्या यह संयोग है कि मेयर व उप मेयर दोनो पर वैश्य ने जीत दर्ज कराई है।