न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
★मोतिहारी के मेयर पद के लिए बीजेपी दो फाड़ में बंट गई है, जिससे आनेवाले दिनों में कई खेला होने की संभावना है। मेयर की इस लड़ाई में बीजेपी के दोनों गुटों ने दलीय मर्यादाओं की सभी सीमाओं को लांघा है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई, करीब 2 बजे तक रिजल्ट सामने आ गया। मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद पर प्रीति कुमारी और उप मेयर पद पर लालबाबू गुप्ता ने जीत हासिल की। वहीं अरेराज नगर पंचायत में मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पांडे ने निवर्तमान मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार को हराया, जबकि प्रिंश कुमार को हराकर अहमद अली राजा उप मुख्य पार्षद बने।★
मोतिहारी में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के साथ मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद का परिणाम आ गया है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई, करीब 2 बजे तक रिजल्ट सामने आ गया। मोतिहारी नगर निगम में मेयर पद पर प्रीति कुमारी और उप मेयर पद पर लालबाबू गुप्ता ने जीत हासिल की। वहीं अरेराज नगर पंचायत में मुख्य पार्षद अमितेश कुमार पांडे ने निवर्तमान मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार को हराया, जबकि प्रिंश कुमार को हराकर अहमद अली राजा उप मुख्य पार्षद बने।
प्रीति कुमारी ने 43741 मत लाकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष और बीजेपी के मेयर उम्मीदवार प्रकाश अस्थाना को करीब 15004 मतों से पराजित किया है। श्री अस्थाना को 28737 मत मिले थे। मोतिहारी के मेयर पद के लिए बीजेपी दो फाड़ में बंट गई है, जिससे आनेवाले दिनों में कई खेला होने की संभावना है। मेयर की इस लड़ाई में बीजेपी के दोनों गुटों ने दलीय मर्यादाओं की सभी सीमाओं को लांघा है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह, पूर्व बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार सहित बीजेपी के अन्य विधायक और कार्यकर्ता का साथ था। तो प्रीति कुमारी के समर्थन में बीजेपी के ढाका विधायक पवन जयसवाल पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता, उद्योगपति राकेश पाण्डेय सहित राजद का समर्थन प्राप्त था।
नेता नहीं, मोतिहारी के विकास के लिए बेटी को चुना है : प्रीति
नव निर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने जीत के बाद न्यूज़ टुडे के एडिटर इन चीफ से कहा कि मोतिहारी के विकास के लिए नेता नहीं बल्कि उसे बेटी की जरूरत थी। इसके लिए मोतिहारी की जनता ने हमें चुनने का काम किया है। हम उनके उम्मीद पर खरा उतरेंगे।
मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता है कि शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाला मोतीझील का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। वहीं, मोतिहारी की सबसे बड़ी समस्या है जल जमाव का, जिस पर कैबिनेट की पहली बैठक में इसके निदान पर काम किया जाएगा।
नगर निगम मोतिहारी के मेयर उपमेयर और वार्ड के उम्मीदवार फैसला
मोतिहारी के नगर निगम के 46 वार्ड में मेयर उपमेयर और वार्ड पद के लिए चुनाव हुआ। जिसमे मेयर पद के लिए 18 उपमेयर पद के लिए 24 और वार्ड के लिए 371 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनके नगर निगम के 217 मतदान केंद्र पर 63% मतदाताओं ने अपने मत चहेते उम्मीदवार के लिए डाले हुए हैं। जिसका फैसला अब सामने आ गया है।
सुबह 8 बजे से ही एमएस कॉलेज में शुरू हुई। तीनों पद के लिए दो दो हॉल बनाया गया था। जिसमें 21 टेबल लगाए गए थे। एक हॉल में 10 और दूसरे में 11 तो कुल एक पद के लिए 21 टेबल लगाया गया था। इसके आलावा मतगणना 12 राउंड चला। अरेराज नगर पंचायत का भी मतगणना एमएस कॉलेज में चल रहा है। 14 कार्ड के लिए पांच टेबल लगाया गया है।