
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कर्पूरी ठाकुर कॉलेज में जदयू के मुख्य जिला प्रवक्ता प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र प्रसाद के अगुवाई में कॉलेज परिसर में पीपल का पौधा लगाया गया। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता प्रो प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को साकार करने के लिए पार्टी के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहें है। श्री प्रसाद ने पार्टी के अन्य अधिकारियों व साथियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अपील किया।
मौके पर पूर्वी चंपारण लोकसभा प्रभारी अशोक ओझा, वाल्मीकि नगर लोकसभा प्रभारी दीपक पटेल, प्रदेश सचिव अमरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव रंजन सिंह पटेल, केबीसी विजेता सुशील कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लव किशोर निषाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चुनु मिश्रा अधिवक्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार पटेल, युवा जदयू लोकसभा प्रभारी कुणाल सिंह पटेल, सुनील सिंह, ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन कुमार गुप्ता, धीरज चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेता शाहिद रजा, मुकुंद यादव, तार किशोर प्रसाद आदि मौजूद थे।