न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी द्वारा जिले भर में कोरोना टीकाकरण का सफल आयोजन, बाढ़ आपदा मे राहत पहुंचाने एवं सामाजिक सद्भाव स्थापित करने के उपलक्ष्य में समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्ण भवन में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को चंपा फूल का पौधा, मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष श्री अंसारी ने जिला पदाधिकारी द्वारा जिलेभर में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान चलाकर अल्पसंख्यक क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि सभी धर्म एवं समुदाय के बीच टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया है। पूर्वी चंपारण पूरे राज्य में सभी नगर निकायों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य कराकर नंबर वन रहा। इसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया।
बाढ़ राहत क्षेत्रों मे ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था की सेवा सभी लोगों तक पहुंचाइ गई है। जिले भर में समाज में शांति का माहौल कायम करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने में सफलता हासिल की है जो काबिले तारीफ है।
जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय मे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई गई है। इन्हीं की बदौलत एनसीईआरटी की विज्ञान एवं मैथ की किताब उर्दू में अनुवाद की गई। उन्होंने कहा कि मकसद साफ सुथरा होना चाहिए। कोई दुखी ना रहे, हमेशा सुकून के साथ जिएं। कोरोना महामारी में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं बाढ़ आपदा में राहत पहुंचाने में जिला प्रशासन के सभी टीम के लोग धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिलाभर के सभी लोग विकास से जुड़े कोई भी व्यक्ति विकास से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मदरसा के द्वारा पारंपरिक शिक्षा को कायम रखा गया। मदरसा बोर्ड में शौचालय निर्माण, पीने का पानी, खेल के समान, बाउंड्री वॉल, छात्रावास आदि कार्य को पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सिविल सर्जन डॉक्टर अंजनी कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी, डॉ परवेज, प्रो नसीम अहमद, अधिवक्ता तैयब, डॉ खुर्शीद अजीज, अधिवक्ता अजमी हाशमी, इंतजारूल हक संचालन कर्ता एवं खुर्शिद अजीज़ उपस्थित थे।