
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पहाड़पुर- मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
मोतिहारी जिले के पहाड़पुर प्रखंड की मझरिया पंचायत में 4 मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। डर से ग्रामीणों ने उस क्षेत्र में आना-जाना बंद कर दिया है। बताया जाता है कि गंडक नदी की सीमा इस पंचायत से जुड़ी हुई है। इसी पंचायत के भरवलिया में चन्द्रावत नदी पर बने स्लूइस गेट के पास दो मगरमच्छ को ग्रामीणों ने देखा है। दो और मगरमच्छ यहां के बैरिया पुल के पास भी देखे गए हैं। इसके बाद से ही इस क्षेत्र में आनेवाले लोगों ने इधर आना बंद कर दिया है और अपनी खेतीबारी के काम को तत्काल बंद कर दिए हैं।
ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारियों को दे दी है। मुखिया अनिल यादव ने बताया कि चार मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीण डर गए हैं। जहां मगरमच्छ को देखा गया है, वहां के सभी संबंधित काम को छोड़ दिया गया है। उक्त मगरमच्छों के आने की सूचना स्थानीय थाने और वन विभाग को दे दी गई है।
इस बाबत अरेराज रेंज के वनकर्मी रंजन सिंह ने बताया कि मगरमच्छों के आने की सूचना मिलने के बाद उक्त गांव में एक विभागीय टीम भेजी जा रही है। वरीय पदाधिकारियों को इस बात की सूचना देकर विशेष दस्ता बुलाया जाएगा। तत्काल ग्रामीणों को मगरमच्छ से सावधान रहने की जरूरत है।