न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
★कोविड से संबंधित समस्या के समाधान हेतु जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 06252-242418 पर करें कॉल. पूर्वी चम्पारण जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा है तैयार. जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें. ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी, हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित★
64वीं बी.पी. एस.सी.संयुक्त परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर कनुप्रिया मिश्रा ने चंपारण का नाम रौशन किया है। मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डा.सरिता तिवारी की सुपुत्री कनुप्रिया मिश्रा ने परीक्षा में 136 वाँ स्थान प्राप्त किया है। इनका चयन प्रशाखा पदाधिकारी,विधान सभा हेतु हुआ है।
विदित हो कि पूर्व में आयोजित 63वीं बी.पी. एस.सी.संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कनुप्रिया ने 206वां स्थान प्राप्त कर राजस्व अधिकारी का पद प्राप्त किया था। अभी वो समस्तीपुर सदर अंचल में राजस्व पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अपनी सफलता का श्रेय वे अपने गुरुजनों और माता पिता को देती हैं। अभियांत्रिकी स्नातक कनुप्रिया की शिक्षा बैंगलुरु के बी.आई.टी.से हुई है।