न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : वैशाली/ बिहार :
ऐसा देखा जा रहा है कि कही भी कलाकारों की स्टेज पे हत्या हो जा रही है। कहीं डांसर को गोली मारकर हत्या की जा रही हैं, या कहीं एक्सीडेंट में मौत हो जातीं थीं कलाकारों की। उनको न्याय नहीं मिल पाता है। समाज में कहीं भी कलाकारों को मान-सम्मान नहीं मिलती थीं, हर विभाग का न्याय के लिए ऑफिस बना हुआ हैं तो कलाकारों के लिए कुछ करने की प्रेरणा से वर्ष 2018 मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलाख खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय कलाकार महासंघ का स्थापना किया गया। इसमें किसी भी जाति या वर्ग के कलाकारों को बराबर का हक मिलेगा, कला संस्कृति के किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हों, संगठन उन कलाकारों के हित में काम करेगी।
इसका नाम राष्ट्रीय कलाकार महासंघ ही क्यूँ पड़ा
क्योंकि राष्ट्रीय का मतलब होता है राष्ट्र अथार्त हम भारत वासी हैं और कलाकार का मतलब कलाकार होता हैं चाहे वो किसी फील्ड में हो और महासंघ का मतलब होता है की सिर्फ गायक या एक्टर ही नहीं तबला वादक भी होगा मतलब सभी तरह के कलाकारों का समूह होगा।
राष्ट्रीय कलाकार महासंघ के वैशाली जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राजपूत ने बताया कि महासंघ की सोच गरीब कलाकारों को मान-सम्मान दिलाना न्याय दिलाना, रोजगार दिलाना, आपके हक के लिए आगे आना है। उनके बुरे समय मे साथ देना है। कलाकारों को लेकर आगे बढ़ना और एक अच्छा इंसान बनाना और हमेशा आपको प्रेरित और जागरूक करना है।