न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : वैशाली- पटना/ बिहार :
★बिहार के एक भोजपुरी गायक को सस्ती सफलता का यह शॉर्टकट अपनाना भारी पड़ गया। अश्लील गाना गाने के लिए इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इसके बाद भाई की गिरफ्तारी की खबर मिली तो खुद गायक अजीत पंडित ने भी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।★
बिहार के चर्चित भोजपुरी और मगही गायक अजीत पंडित उर्फ अजीत बिहारी ने आखिरकार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अजीत के खिलाफ अश्लील गाना गाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पिछले दिनों गायक को गिरफ्तार करने गई पुलिस को अजीत तो हाथ नहीं लगे, लेकिन अजीत के भाई की पुलिस के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने गायक के भाई को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा भाई की गिरफ्तारी की खबर मिली तो खुद गायक अजीत पंडित उर्फ अजीत बिहारी ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अजीत के कई कैसेट रिलीज हो चुके हैं। वे भोजपुरी के अलावा मगही गाने भी गाते हैं। अश्लील गाना गाने की वजह से बुरी तरह फंसे गायक अजीत बिहारी ने एक वीडियो जारी कर ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है।
अश्लील तो था ही सौहार्द को बिगाड़ने वाला गीत
अजीत ने हाल में एक गाने का एक कैसेट रिलीज कराया था, जिसका शीर्षक ही अश्लील के साथ सांप्रदायिक माहौल को भी बिगाड़ने वाला था। जब इस मामले में उनपर प्राथमिकी दर्ज हो गई तो अजीत की आंख खुली और उन्होंने एक वीडियो जारी कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की गुहार लगाई। हालांकि उनकी यह गुहार काम नहीं आई। अजीत काफी कम उम्र के हैं और अपने गीत खुद लिखते और गाते हैं। उन्होंने कई भक्ति और सामाजिक गीत भी गाए हैं।
बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं अजीत पंडित
पुलिस की गिरफ्त में आए अजीत पंडित सराय थाने के जहांगीरपुर पटेढा गांव के रहने वाले हैं। अश्लील गाना गाने के आरोपित गायक अजीत पंडित ने मंगलवार को खुद को सराय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उन्हें पटना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उनके खिलाफ अश्लील गाना गाने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई पटना में मामला दर्ज है।