
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते मामले के संबंध में विस्तृत समीक्षा वीसी के माध्यम से की गई। वीसी मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले विशेषकर महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब राज्य से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र प्राप्त कर ली जाय। यदि कोई यात्री कोविड-19 का प्रमाण पत्र साथ लेकर नहीं आता है तो उनकी जांच आर टी पी सी आर के माध्यम से तत्काल कराया जाए और कोविड के जांच के फलाफल के आधार पर आइसोलेशन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहा है। इसके मद्देनजर जिले वासियों को सचेत और सावधान रहना होगा। इसमें डरने की जरूरत नहीं लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। होली त्योहार के अवसर पर बाहर से काफी संख्या में लोग आते हैं उनको जांच किया जाना आवश्यक है।
आवश्यकता पड़ने पर कंटेनमेंट जोन का भी निर्माण किया जाएगा
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर एवं यातायात के साधनों में सोशल डिस्टेंस तथा मास्क का प्रयोग अति आवश्यक है, इस को सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए कि भीड़ वाले स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आर्थिक दंड आरोपित कर वसूलना शुरू करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहां की टेस्ट की संख्या लक्ष्य के अनुरूप बढ़ाया जाए लक्ष्य के अनुरूप कोरोना का टेस्ट किया जाए लीजिए।