न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी. स्थानीयों लोगों की मदद से अस्पताल ले जाने के क्रम में पैक्स अध्यक्ष की मौत हो गई.मृतक पवन गुप्ता हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे. हालांकि, दुकानदारों ने गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं, बाकी अपराधी भागने में सफल रहे.घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी के बाइक को आग के हवाले कर दिया.
वहीं, अरेराज-मोतिहारी पथ को जाम कर रहे ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारा लगा रहे हैं. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक की है.घटना के क्रम में बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान पर पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी आए और पैक्स अध्यक्ष को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं, उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया.सूचना पर पुलिस पहुंच कर करवाई में जुटी हुई है. पैक्स अध्यक्ष की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज मोतिहारी पथ को मटियरिया चौक के पास जाम कर दिया है.
मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी सहित अन्य थानों की पुलिस ने लोगों के गिरफ्त से अपराधी अनिल सहनी को छुड़ाया और दुकान में बंद कर लोगों से बचाया. अगर पुलिस अपराधी को नहीं बचाती तो आक्रोशित लोग उसकी जान ले लेते. अपराधी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मटियरिया के मुखिया सुरेंद्र सिंह ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या की सुपारी दी थी. अपराधी के बयान पर मुखिया सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिर भी लोगो का आक्रोश शांत नही हो रहा है. लोग पुलिस से अपराधी को आम जनता को देने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया, जिसमें एसपी नवीन चन्द्र झा, डीएसपी ज्योति प्रकाश ,एसडीओ संजीव कुमार सहित एक दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.
यह पूरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मतियरिया चौक की है. जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मतियरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान पर पैक्स अध्यक्ष बैठे थे, इस दौरान वहां पहुंचे बेखौफ अपराधियो ने उन पर एक साथ कई गोलियां दाग दीं. आसपास के लोग जबतक उन्हें अस्पताल पहुंचाते, तब तक उनकी मौत हो गई. इस दौरान दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. वहीं उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया.