
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एम. एस.कॉलेज के सभागार में एन. एस. एस.के तत्वावधान में उपभोक्ता जागरूकता विषय पर एक भव्य कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो.(डा.)अरुण कुमार, एन. एस. एस.कार्यक्रम पदाधिकारी डा.अमित कुमार,विधि विभाग की प्रभारी डॉ. रंजुबाला, मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर विदुषी दीक्षित, विधि विभाग के ही डॉ.अहसन राशिद और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष सह लॉ ऑफिसर बीआरएबीयू मयंक कपिला ने समवेत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को लेकर आयोजित यह कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी और इससे उपभोक्ताओं में जागरण का भाव पैदा होगा। मैं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरिशः प्रशंसा करता हूं।उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए महाविद्यालय परिसर में एक उपभोक्ता फोरम की भी शीघ्र ही स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मयंक कपिला ने कहा कि आप हर व्यक्ति उपभोक्ता है और हर हाल में उपभक्ताओं के अधिकारों की रक्षा होनी ही चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विदुषी दीक्षित ने किया। इस अवसर पर व्यापक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।