Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान से सम्मानित हुए चम्पारण के लाल मोखलिसपुर निवासी चर्चित युवा चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

जिले के बंजरीया प्रखंड के मोखलिसपुर निवासी गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक सह चंपारण समाज समाज कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष मशहूर युवा चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह को चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं विशिष्ट सेवा के लिए हैडलाइन एक्सप्रेस के द्वारा स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।

डॉ० गोपाल को स्वास्थ्य प्रहरी सम्मान मिलने पर पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ कुमार सौरभ, डॉ ओमप्रकाश, डॉ मधुर कुमार, डॉ निरंजन सागर, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ रजनीश, डॉ रविशंकर सिंह, डॉ अमरेन्द्र कुशवाहा, डॉ प्रशांत कात्यायन, डॉ दिनेश जयसवाल, डॉ अंशु प्रिया, डॉ एके सोनी, डॉ रवि प्रकाश, डॉ कुंदन, डॉ बादल, डॉ सुशील, डॉ इमतेयाज समाजसेवी गोविन्द सिंह, सुन्दरदेव शर्मा, आर एल सिंह, राहुल कुमार सिंह, प्रकाश रंजन, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, अजय तिवारी, संजय सिंह, गुलशन कुमार सिंह, हेमंत कुमार, प्रतीक सिंह, कन्हैया लाल, देवेन्द्र कुशवाहा, राजा कुमार, राजेश कुमार, मधु सिंह सहित जिले के दर्जनो चिकित्सकों एवं सैकड़ों शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

यहाँ बता दें कि इससे पहले चिकित्सा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ० गोपाल कुमार सिंह को हेल्थ केयर अवार्ड, चिकित्सक गौरव सम्मान, चिकित्सा सेवा सम्मान, सामाजिक योद्धा सम्मान, कोरोना योद्धा सम्मान, जीवन रक्षक सम्मान, यंग सोशल वर्कर ऑफ द ईयर अवार्ड सहित दर्जनो पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top