
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार सरकार ने समस्त ज़िला में जिलाधिकारी के द्वारा जांच परीक्षा के पश्चात बहाल हुए है कार्यापलक सहायक फिर सरकार बेल्ट्रान द्वारा जबरन दक्षता परीक्षा लेकर मानसिक प्रताड़ना कर रही है।
आज दिनांक 8 मार्च 2021 को बिहार राज कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई पूर्वी चंपारण मोतिहारी का सांकेतिक हड़ताल का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन का पहला दिन नासिर खान के अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त धरना में मुख्य मुद्दे पर चर्चा हुई।
01 सेवा स्थाई एवं नियमितीकरण
02 बेल्ट्रान द्वारा दक्षता अनिवार्यता को रद्द करना।
03 कार्यापलक सहायकों को यदि स्थानांतरण की जाती है तो उन्हें भूतलक्षी प्रभाव से सरकारी सेवकों के अनुमान्य भत्ता देय हो।
4. सभी कार्यमुक्त कार्यापलक सहायकों को तत्काल प्रभाव से अन्य विभागों में नियोजित किया जाय
05 कार्यापलक सहायकों के मानदेय वृद्धि 10% वार्षिक 66%अन्य भत्ता कर साथ वृद्धि किया जाय।
06 विभिन हड़तालों में जो मानदेय कटौती की गई है उस मानदेय का भुगतान किया जाए। साथ ही वर्ष 2015 के आंदोलन के दौरान कार्यापलक सहायकों पर वाद दायर गर्दनि बाग कांड संख्या 279/2015 को समाप्त किया जाए।
07 कार्यापलक सहायकों को सूचना प्राधोगिकी विभाग में शमील करते हुए स्थाई किया जाय। उनकी योग्यता इंटर स्तरीय किया जाय। सभी कार्यापलक सहायक का epf कटौती 01.07.18 से किया जाय तथा मानदेय ससमय दिया जाए।
उक्त धरना में मृत्युंजय कुमार, संजीव कुमार, गुड्डू कुमार पटेल, विजय वर्मा, दीपक कुमार शर्मा, श्याम प्रजापति, दीपक कुमार , दीलिप कुमार प्रकाश तिवारी, विनय कुमार, मासूम रजा, बिमलेश कुमार, उमाकांत राम, विजय वर्मा, राजीव रंजन, संतोष कुमार, विनय कुमार, राहुल कुमार, सुमंत कुमार, नेहा कुमारी, अफ्रीना परवीन, मोनिका कुमारी, पूनम कुमारी रंजू कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रियंका वर्मा, धर्मेंद्र पासवान, मानी भूषण कुमार, आलोक बाजपेयी, सन्तोष कुमार, सुदर्शन कुमार, निधि कुमारी, सुजीत कुमार, बिपिन कुमार, मोहन कुमार, रुपेश वर्मा, ओम प्रकाश पण्डित, आदर्श कुमार, मुकेश ठाकुर, मुन्ना पण्डित, प्रकाश कु सिंह, रमेश कुमार, नरेश कुमार, अमरजीत कुमार अनिल कुमार, प्रियरंजन कुमार, सलाम वाहिद, हमीद रजा, अमृत यादव, सोनू कुमार, राशिद हसन मासूम रज़ा, संदीप कुमार,राजीव रंजन,मुकेश कुमार प्रसाद, रमेश कुमार, इम्तियाजुद्दीन खान,कमल रजक,रमाशंकर कुमार,जितेंद्र नाथ शर्मा कर्मचारी नेता,भूपेंद्र कुमार लाल महासंघ सचिव एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में कार्यपालक सहायको ने भाग लिया। इसकी सूचना ज़िला सचिव सुशील कुमार ने दी।