न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : दरभंगा/ बिहार :
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने नोटिस जारी कर 1 अप्रैल से नए नियम के बारे में जानकारी दी है जिसके मुताबिक अब एक लिमिट के बाद से निकासी और जमा करने पर चार्ज किया जाएगा.
इस नए नियम को 1 अप्रैल 2021 से लागू किया जाना है. इसके तहत अब एक लिमिट से ज्यादा बार कैश जमा करने और निकासी करने पर एक आधारिक चार्ज लगेगा. वहीं, सेविंग अकाउंट के लिए डिपॉजिट करना पूरी तरह मुफ्त होगा और एक महीने में केवल 4 बार निकासी पर किसी तरह का चार्ज नहीं होगा. उसके बाद कम से कम 25 रुपये या कीमत का 0.50 प्रतिशत चार्ज कटेगा.
करेंट अकाउंट की बात करें तो 25 हजार रुपये तक की निकासी पर किसी तरह का चार्ज नहीं कटेगा लेकिन वहीं, उसके तुरंत बाद 25 रुपये का चार्ज लगना शुरू हो जाएगा. बात अगर जमा करने की जाये तो एक महीने में 10 हजार रुपये जमा कराना फ्री होगा लेकिन बाद में 25 रुपये का चार्ज लगेगा.
आधार आधारित AEPS ट्रांसेक्शन पर किसी तरह की कोई नियम इस तरह का लागू नहीं किया गया है. ये पूरी तरह फ्री रहेगा. वहीं, नॉन आईपीपीबी नेटवर्क पर महीने में तीन ट्रांजैक्शन मुफ्त हैं. कैश का जमा करना और निकासी इसमें शामिल है. तीन ट्रांजैक्शन बाद इस पर भी चार्ज काटा जाएगा जिसकी कीमत 20 रुपये होगी.
आपको बता दें, इन चार्जों में जीएसटी शामिल नहीं है. जीएसटी अलग से लगेगा. इंडिया पोस्ट की तरफ से ग्राहकों को मैसेज के जरिए इसकी सूचना दी जा रही है.