न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मधुबन- मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिला में अपराध की लगातार कई घटनाएं घटित हुई हैं। सुबह सुबह मधुबन थाना क्षेत्र में सुबह सवेरे ही हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने भारत फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय की तिजोरी में रखे लगभग 11 लाख रुपये लूट लिए.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा खुद मधुबन पहुंचे और मधुबन बाजार स्थित भारत फाइनेंस कम्पनी में हुए लूटकांड की जांच की. लूटकांड की जांच को पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे की घटना है. चार अपराधी फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में घुसे और हथियार के बल पर तिजोरी में रखे 10 लाख 95 हजार 975 रुपया लूट लिया.
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस लूट की घटना का उद्भेदन कर दिया जाएगा.भारत फाइनेंस कम्पनी में लूटपाट मचाने वाले अपराधियों ने अपने चेहरे को ढ़क रखा था. बाइक पर चार अपराधी फाइनेंस कम्पनी के दफ्तर पहुंचे थे. कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कम्पनी के सभी कर्मचारियों को नियंत्रण में ले लिया. उसके बाद कम्पनी की तिजोरी में कलेक्शन करके रखे लगभग 11 लाख रुपये को लूट लिए.
दरअसल, फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों को 8 बजे तक कार्यालय पहुंचकर रिपोर्टिंग करनी पड़ती है. इसलिए सुबह में ही कम्पनी का दफ्तर खुल जाता है.
दूसरी घटना मोतिहारी शहर की है जहां नगर थाना क्षेत्र में बैंक से पैसा निकाल कर घर जाना दूभर हो गया है। नगर थाना क्षेत्र में तीन दिनों के अन्दर आज हुई दूसरी घटना। आज यूनियन बैंक के राजाबाजार ब्रान्च से 3 लाख रुपया लेकर घर जाते व्यक्ति के बैग से रुपये की चोरी हो गई। दो दिन पहले भी स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक के जनपुल ब्रान्च से 13 लाख रुपया लेकर निकले व्यक्ति की रुपया से भरा बैग ले भागे थे उचक्के।
तीसरी घटना छतौनी थाना के बरियारपुर वेद विद्यालय के पास की है जहां दुकान चला रही महिला पर चली दो राउंड गोली। महिला तो बालबाल बची। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशो ने दिया वारदात को अन्जाम। मौके पर पहुँची पुलिस घटना स्थल से एक खोखा किया बरामद। महिला ने पति से विवाद मामले में पति द्वारा गोली चलवाने का आरोप लगाया है।