
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नगर के मुंशी सिंह महाविद्यालय के सभागार में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज की ओर से किया गया जिसमें पूर्व प्राचार्य डॉ हरि नारायण ठाकुर को विदाई दी गई एवं नए प्राचार्य डॉ अरुण कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ हरी नारायण ठाकुर को नए प्राचार्य प्रोफ़ेसर अरुण कुमार द्वारा मोमेंटो शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर के उन्हें विदाई दी गई।
डॉ हरि नारायण ठाकुर 28 फरवरी को अवकाश ग्रहण किए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए नए प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने कहा कि पूर्व प्राचार्य ठाकुर जी के कार्यकाल में कालेज हर क्षेत्र में काफी आगे बढ़ा है। कॉलेज का परिसर कॉलेज का ऐतिहासिक ब्रिटिश कालीन जेल रोड, फांसी घर परिसर आदि को नया स्वरूप दिया गया जो एक ऐतिहासिक कार्य था। पठन-पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ हुई। हर क्षेत्र में इनके कार्यकाल में कॉलेज आगे बढ़ा है। मैं इनसे बहुत कूछ सीखा हूं। कैसे सभी को मिलाजुला कर कोई बडी संस्था को आगे बढ़ाया जाता है, यह भी मै इनमे देखा हूँ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रो राजेश रंजन वर्मा, प्रोफेसर डॉ इकबाल, प्रोफेसर वीरेंद्र भारद्वाज, प्रोफेसर अजय शंकर वर्मा ,सत्येंद्र दास आदि मुख्य रूप से थे। उक्त अवसर पर पूर्व प्राचार्य श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में इस कॉलेज का उंचा स्थान है, और इस कॉलेज में सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिला। मैं अपनी क्षमता अनुसार अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया। कॉलेज को आगे बढ़ाने का हर संभव मैंने प्रयास किया। कॉलेज के सारे स्टाफ लोगों का सहयोग मेरे साथ हमेशा रहा एक छोटे कर्मी से लेकर के प्राध्यापक प्रोफेसर तक सभी ने मुझे भरपूर सहयोग दिया और मैं उन लोगों के बदौलत ही इस इस कॉलेज का कुशल संचालन कर पाया। नौकरी में आना और जाना तो लगा ही रहता है। मैंने अपनी सेवा पूरी निष्ठा के साथ की है। आप लोगों के प्रेम व्यवहार के वशीभूत होकर के मैं जा रहा हूं। कॉलेज के साथ मेरा लगाव हमेशा बना रहेगा। मैं कभी भी आप लोगों के प्यार को नहीं भूलूंगा। कार्यक्रम में पूर्व में अवकाश ग्रहण करने वाले अन्य कई प्राध्यापकों की भी विदाई दी गई लॉकडाउन के कारण उनके लिए विदाई समारोह लंबित था।
कार्यक्रम में एनसीसी की ओर से पुराने प्राचार्य को विदाई दी गई तथा नये प्राचार्य का स्वागत किया गया। हॉल पूरी तरह से भरा हुआ था काफी संख्या में स्टूडेंट्स भी सभागार में उपस्थित थे।