
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सगौली में आज एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन शहीदों के नाम पर किया गया. आयोजन समिति में राधा कृष्ण मठ के महंत मनीष दास, सगौली थाना प्रभारी विवेक जायसवाल, प्रियांशु सर्राफ, नुरुल होदा के साथ इनके टीम के सभी सदस्यों ने काफी मेहनत कर लोगों को मोटिवेट किया और एक सफल रक्तदान शिविर के आयोजन में सफल रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर जिला पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा, नगर परिषद की अध्यक्षा गोदावरी देवी, पूर्व मंत्री विजय गुप्ता, विद्वान गुरु जी सत्यदेव मिश्र, सोमेश्वर नाथ मंदिर के महंत , मुरारी नायक, रामगोपाल खंडेलवाल आदि ने किया. मंच संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने की. सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागतम गीत से किया फिर अतिथियों को शाल ओढाकर तथा बूके एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया.
आयोजकों ने बताया कि कुल 135 व्यक्तियो का रजिस्ट्रेशन हुआ मेडिकल चेक अप के बाद 90 व्यक्तियो ने रक्तदान किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के तरफ से कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार तथा धर्मवर्दन प्रसाद ने, शिरकत किया. उन्होंने बताया कि आज का शिविर सबसे सफल रहा तथा जिला के लोगो को यह मैसेज मिला कि सगौली के लोग पीड़ित मानवता की सेवा में काफी तत्पर हैं यह अब तक सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है जहाँ एक साथ इतना ज्यादा ब्लड कलेक्शन हुआ.
दिलीप कुमार ने सगौली के युवा वर्ग, कार्यक्रम के आयोजकों खासकर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल को रेड क्रॉस के तरफ से आभार है. इसके पूर्व भी कोरोना काल में ही सगौली में एक बढियां शिविर का आयोजन हुआ है.