न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मेजरगंज थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद दारोगा दिनेश राम का तिरंगा में लिपटा शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिवार के लोगों के चीख पुकार से इलाका गमगीन हो गया है. शहीद दारोगा का शव गांव में पहुंचने की जानकारी मिलने पर पूरे इलाके के लोग उनके घर पर इकठ्ठा हो गए. शहीद दारोगा के शव को देखते ही सभी की आंखें नम हो गई.
शव पहुंचते ही लोगों की जुटी भीड़
सीतामढ़ी में शहीद दारोगा दिनेश राम के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. शहीद का शव लेकर दारोगा के बड़े भाई उमेश राम और पत्नी किरण देवी के साथ सीतामढ़ी पुलिस के उनके कई साथी पैतृक गांव पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना स्थित सरसौला गांव पहुंचे. घर पर शव पहुंचे ही शहीद दारोगा की मां और अन्य परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पूरा इलाका शहीद दारोगा के गम में डूब गया है. शहीद दारोगा को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रबएसपी नवीन चंद्र झा, प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू शहीद दारोगा दिनेश राम के गांव पहुंच पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया. उक्त मौके पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देने के पश्चात विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवारों को कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है जिला प्रशासन और हर सम्भव सहायता दी जाएगी .
उधर आज मोतिहारी आकर राज्य सभा सांसद सुशील मोदी पहुँचे बरनावा घाट पर और शहीद दरोगा को श्रद्धांजलि दिया. उनके साथ पटना से आए स्थानीय विधायक सह गन्ना एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने भी शहीद दारोगा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीद दारोगा दिनेश राम के गाँव मे उनका प्रतिमा लगेगा.