![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2021/02/IMG_20210224_215540.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
शहर के भवानीपुर जिरात स्थित सेन्टआरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में पशुपालकों के लिए चलाई जा रही दस दिवसीय पशुपालन सह वर्मी कम्पोष्ट एण्ड मेकिंग प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हो गया तथा इन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर दिया गया। यह प्रशिक्षण पढ़े-लिखे बेरोजगार नवयुवकों व साक्षर महिलाओं के लिए गत 13 फरवरी (शनिवार) को आरम्भ की गई थी जो 24 फरवरी (बुधवार) को समाप्त हो गया।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण के लिए 33 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के उपरांत चयन किया गया था, जिसमें सफल 32 प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इन्हें योग्य पशु चिकित्सक व मास्टर ट्रेनर नीरज आनन्द से प्रशिक्षण दिलवाई गयी है।
प्रशिक्षण के दरम्यान पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव, आवास व्यवस्था, पशु आहार व खाना-पान, कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, नवजात बछड़े की देखभाल, विभिन्न बीमारियों की पहचान और उपचार, टीकाकरण, बीमा सहित अन्य सिलेबस से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गई।
उक्त जानकारी आरसेटी फैकल्टी अर्पणा राज ने दी साथ ही पशुपालकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्हें पशुपालन कर अपने जीवन स्तर को सुधारने तथा प्रभावशाली बनाने की सलाह दी।
अपर्णा ने कहा कि इससे बेरोजगारी अवश्य दूर होगी साथ ही साथ एक समृद्ध समाज का निर्माण भी होगा। आर्थिक रूप से अक्षम अभ्यर्थियों को बैंक से ऋण लेने की भी सलाह सेन्ट आरसेटी कार्यालय सहायक मनीष कुमार तथा एलडीएम कार्यालय सहायक आशुतोष कुमार चौधरी के द्वारा दी गयी। उक्त मौके पर आदेशपाल राजेश कुमार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।