
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के एक विधायक की अजीबो-गरीब फरमाइश की चर्चा इन दिनों सियासी गलियारे में खूब हो रही है. दरअसल विधायक जी ने फरमाइश ही ऐसी कर दी थी जिसकी चर्चा कानों कान हर जगह फैल गई. मामला बीजेपी विधायक ललन पासवान से जुड़ा है।
जिन्होंने नई स्कॉर्पियो की डिलीवरी लेने के लिए ऐसी शर्त रख दी कि शो-रूम वाले भी सकते में पड़ गए. उन्होंने पटना के एक बड़े शोरूम मालिक से कहा कि उनकी पसंद की गाड़ी विधानसभा में पहुंचा दें. पहले तो शोरूम वाले थोड़े हैरान हुए, लेकिन आखिर बात विधायक की थी, सो शोरूम मालिक ने अपने कर्मचारियों के हाथों विधायक जी की पसंद की गाड़ी विधानसभा भवन के ठीक सामने पहुंचवा दी.
गाड़ी की डिलीवरी विधानसभा में मिली तो विधायक जी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. विधायक जी ने शो रूम वालों से गाड़ी की चाबी मांगी. शोरूम वालों ने पहले चाबी और फिर गाड़ी के कागज़ात सौंपे. जैसे ही गाड़ी मिली विधायक जी गाड़ी में बैठे और फर्राटे से विधानसभा का एक चक्कर लगा डाला. ये सब हुआ बिहार विधानसभा के 100 साल पूरा होने के मौके पर जब विधानसभा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, ऐसे में विधायक जी की फरमाइश की एक बड़ी वजह ये भी थी.
दरअसल, पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने डिलीवरी के लिए शोरूम वालों के सामने ये शर्त रख दी की गाड़ी की डिलीवरी वो विधानसभा पोर्टिको के ठीक सामने लेंगे. लेकिन शोरूम वालों को नई गाड़ी विधानसभा पोर्टिको में लाने में हिचकिचाहट हो रही थी. वह भी तब जब विधानसभा के 100 साल पूरे होने पर वहां की सुरक्षा टाइट थी. लेकिन विधायक ने शोरूम वालों की समस्या दूर की और गाड़ी को विधानसभा में आने की इजाज़त दिलवा दी और अपनी शर्त भी पूरी करवा ली.
उन्होंने न्यूज़ टुडे टीम से कहा कि मैं बेहद गरीब परिवार से आता हूं और मेरा सपना था कि एक गाड़ी हो जिससे विधायक बनने के बाद लोगों के बीच आसानी से जा पाऊं और उनकी मदद कर पाऊं. आज वो सपना पूरा हो गया. विधायक ने कहा कि विधानसभा मेरे लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. मंदिर में अपनी गाड़ी लेने का सपना कैसे छोड़ देता.