Close

न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज हुए मुकेश सहनी, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :

बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद अब सहयोगियों की नाराजगी सामने आने लगी है. मंगलवार को पटना में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार में एनडीए (NDA) के घटक दल वीआईपी नाराज हो गई है. पार्टी के मुखिया और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी अपनी नाराजगी को लेकर दिल्ली जा रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मुकेश साहनी अपनी इसको लेकर बुधवार को ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात बीजेपी के पार्लियामेंट्री ऑफिस में हो सकती है. दरअसल, मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी से एक और मंत्री चाहते थे, लेकिन बुधवार को जब बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उसमें केवल बीजेपी और जेडीयू के चेहरों को शामिल किया गया, ऐसे में मुकेश साहनी को निराशा हाथ लगी है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुकेश सहनी की नाराजगी का एक और कारण उनको दिया गया विभाग है. हाल ही में विधानपरिषद की सदस्यता हासिल करने वाले मुकेश सहनी के जिम्मे बिहार में अभी पशुपालन और मत्स्य विभाग है, लेकिन मुकेश सहनी की इच्छा है कि वह इससे कुछ बेहतर मंत्रालय पाएं.

दरअसल, मुकेश सहनी की नजर बिहार सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्रालय पर है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जब विभागों का बंटवारा हुआ तो मुकेश सहनी को उनके पुराने पोर्टफोलियो यानी पशुपालन और मत्स्य विभाग पर ही छोड़ दिया गया है. ऐसे में मुकेश सहनी नाराज हो गए हैं. बिहार में हुए मंत्रिमंडल विस्तार से मुकेश सहनी से पहले बीजेपी के बड़े नेता भी नाराज हैं. इसको लेकर पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बुधवार को ही बगावत का बिगुल फूंकने का ऐलान कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top