न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
आज डीआरसीसी कैंपस के कांफ्रेंस हॉल में आयकर विभाग के टीडीएस शाखा पटना द्वारा टीडीएस पीसीएस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सुप्रियो विश्वास अपर आयकर आयुक्त टीडीएस पटना, शीर्षत कपिल अशोक जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण, मिथुन शिकदार सहायक आयकर आयुक्त टीडीएस पटना एवं श्री पवन कुमार आयकर अधिकारी टीडीएस वार्ड मुजफ्फरपुर, आयकर अधिकारी श्री वीके तिवारी ने सभा को संबोधित संबोधित किया जिसमें मोतिहारी जिला के सभी डीडीओ एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में श्री विश्वास ने प्रतिभागियों को आयकर के टीडीएस से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने समय स्रोत पर कर कटौती की आवश्यकता के बारे में प्रतिभागियों को बताया। संगोष्ठी मैं आयकर निरीक्षक नीरज कुमार, अनिल कुमार झा, रामानंद प्रसाद, राजीव कुमार ने भी भाग लिया।
