न्यूज़ टुडे एक्सक्लूसिव :
डा. राजेश अस्थाना, एडिटर इन चीफ, न्यूज़ टुडे मीडिया समूह :
पूर्वी चंपारण जिला में इन दिनों एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल हो रही इस तस्वीर में मोटर साइकिल चालक ने महिला और बच्चों सहित सात लोगों को गाड़ी पर बैठा रखा था. साथ ही कई बैग एवं अन्य सामान भी बाइक पर थे और इनके आगे हाथ जोड़े पुलिस कर्मी खड़ा दिखाई दे रहा है. तस्वीर ढाका बाजार की बताई जा रही है. इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि एसआई चंदन तिवारी ने भी की है.
ढाका शहर में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम को हटाने में ढाका थाना के एसआई चंदन तिवारी लगे हुए थे. उसी दौरान चिरैया की तरफ से एक ओवरलोडेड मोटर साइकिल आती दिखी. चंदन तिवारी मोटर साइकिल के आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए. उन्होंने बाइक सवार को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में समझाया. ओवरलोडिंग की ये तस्वीर वाकई चौंकाने वाली थी.
गौरतलब है कि बिहार पुलिस की ड्यूटी में भी जनसेवा के लिए तत्पर रहने वाले और विभिन्न विषयों पर अपने सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर भी सकारात्मक उर्जा का संचार करने वाले मुजफ्फरपुर जिले के मूल निवासी चंदन कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए हाथ जोड़ कर भी उन्हे उनकी सुरक्षा के प्रति सजग रखने का अनूठा तरीका अपनाया. चंदन कुमार पूर्वी चंपारण के ढाका थाना में पदस्थापित है.
आप भी जहाँ जहाँ जिस भी कार्यक्षेत्र में हों अपने कार्यक्षेत्र में रहते हुए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ा के व्यवहारिक परिवर्तन का प्रयास चंदन कुमार की तरह करते रहें, ऐसा करने से आप भी बेहतर समाज के लिए अपनी सेवा दे पाएंगे.