न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
मोतिहारी में आयोजित होने वाली मिनी मैराथन दौड़ पुरुषों के लिए 13 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर होगी. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे. इसका रूट गांधी मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, राजा बाजार होते हुए अस्पताल चौक, ज्ञान बाबू चौक, रेलवे स्टेशन चौक, चांदमारी चौक, एमएस कॉलेज तक होगा. फिर एमएस कॉलेज से उसी रूट से वापस गांधी मैदान आकर दो राउंड गांधी मैदान का लगाने के बाद दौड़ की प्रक्रिया पूरी होगी.
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इस दौड़ में भाग लेने के लिए सभी आयु वर्ग के लोग अपना-अपना रजिस्ट्रेशन 100 रूपया देकर करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है. मैराथन दौड़ के लिए जगह-जगह एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. 60 साल के ऊपर से लेकर 60 साल के नीचे के विभिन्न आयु वर्ग के लोग मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं.
सभी आयु वर्ग के विजेता लोगों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. मैराथन के दौरान सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था रहेगी. डीएम ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के अलावा लोगों की खुशी, सुख-समृद्धि और शांति के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन होगा.