Close

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी में कलेक्शन एजेंट से हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूट का 18 हजार रुपया, फाइनांस कर्मी का आधारकार्ड और लूटकांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल बरामद

न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :

पूर्वी चंपारण पुलिस ने माइक्रोफाइनांस कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक अपराधी को केसरिया थाना क्षेत्र स्थित सत्तर घाट के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूट का 18 हजार रुपया, फाइनांस कर्मी का आधारकार्ड और लूटकांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अनिल सहनी केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर पांच का रहने वाला है. अनिल सहनी के पिता जवाहर सहनी वार्ड सदस्य हैं. जबकि अनिल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top