न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : नई दिल्ली :
कोरोना काल में बिहार सरकार के बेहतरीन प्रयासों को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज दिल्ली में डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से बिहार को सम्मानित किया. बिहार सरकार की तरफ से यह पुरस्कर सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, आपादा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू, एनआईसी के अधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव और नीरज कुमार तिवारी ने प्राप्त किया.
केन्द्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान कोरोना काल मे सरकार द्वारा बिहार के लोगों के ससमय राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया है. कोविंड-19 लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए की गयी अभिनव पहल को भारत सरकार ने सराहा है.