न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को उनके पदस्थापना काल तक के लिए उस पद को प्रधान सचिव स्तर के समकक्ष घोषित कर दिया है। उन्हें उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। वहीं निर्वाचन विभाग के सचिव सह एचआर श्रीनिवास को भी प्रमोट करते हुए उसी पद पर प्रधान सचिव बना दिया गया है। पटना के डीएम कुमार रवि, सूचना प्रावैधिकी विभाग में विशेष सचिव मनीष कुमार, अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के एमडी दिवेश सेहरा, जीविका के परियोजना निदेशक बाला मुरगन डी और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम साह को सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है। उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, भागलपुर डीएम प्रणव कुमार, अपर सचिव भवन निर्माण सतीश सिंह, अपर सचिव शिक्षा गिरिवर दयाल सिंह, अपर सचिव ग्रामीण कार्य संजय दूबे और युवा कल्याण विभाग के निदेशक डा. संजय सिन्हा विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नत किए गए हैं।
बिहार संवर्ग के नव प्रोन्नत 20 आईएएस की पोस्टिंग की गई
सरकार ने बिहार संवर्ग के नव प्रोन्नत 20 आईएएस की पोस्टिंग कर दी है। अरुण कुमार को सचिव तकनीकी सेवा आयोग, राम अनुग्रह नारायण को संयुक्त सचिव राज्यपाल सचिवालय, ओम प्रकाश पाल को सचिव बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग, निवेदिता राय को उप निदेशक कृषि विभाग, जयशंकर प्रसाद को संयुक्त सचिव समान प्रशासन विभाग, नीलम चौधरी को निदेशक भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग, विजय रंजन को निदेशक पंचायती राज, पंकज पटेल को पटना जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मनोज कुमार झा को संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय, कृत्यानंद सिंह को संयुक्त सचिव पटना लोकायुक्त कार्यालय, विमलेश कुमार झा को संयुक्त सचिव गृह विभाग, संजय कुमार सिंह को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग, संजय कुमार उपाध्याय को नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, राकेश मोहन को निदेशक पर्यटन विभाग, दयानंद मिश्र को संयुक्त सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, रामेश्वर पांडे को निदेशक खान एवं भूतत्व विभाग, राज कुमार सिन्हा को संयुक्त सचिव राज्यपाल, सचिवालय श्याम किशोर को प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, राम ईश्वर को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग और प्रभु राम को निदेशक संयुक्त सचिव कृषि विभाग बनाया गया है।
शोभा ओहतकर को डीजी रैंक में मिला प्रमोशन
राज्य सरकार ने 1990 बैच की आईपीएस शोभा ओहतकर को डीजी रैंक में प्रोन्नति दे दी है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा 2003 बैच के तीन आईपीएस अफसरों विकास वैभव, विजय कुमार वर्मा और सुरेश प्रसाद चौधरी को आईजी की कोटि व वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। साथ ही 2007 बैच के तीन आईपीएस अफसरों रंजीत कुमार मिश्रा, प्रणव कुमार प्रवीण और मो. शफीउल हक को डीआईजी कोटि में प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा 2008 बैच के 12 आईपीएस अफसरों उपेंद्र कुमार शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, मनोज कुमार, किम, निताशा गुड़िया, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्विनी कुमार. अमजद अली और अरविंद ठाकुर को प्रवर कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है।
