
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर की गहन समीक्षा। जिलाधिकारी ने कोषांगो का गठन कर एक्टिव करने का दिया निर्देश.
जिलाधिकारी ने इलेक्टरल रोल के विखंडी करण के कार्य को 28 दिसंबर के पूर्व शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने पंचायती राज पदाधिकारी को सभी कोषांगों को उनका एसओपी निकालकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
कंट्रोल रूम को फंक्शनिंग करने का दिया निर्देश। प्रतिदिन सभी प्रखंडों से कंट्रोल रूम प्रतिवेदन प्राप्त कर उपलब्ध कराएंगे. प्रखंड वार स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का चयन कर देने का निर्देश दिया.
डीआईओ सॉफ्टवेयर का देंगे प्रशिक्षण
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्र का सत्यापन करने का दिया निर्देश साथ ही नजरी नक्शा बनाने का आदेश दिया. उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत निर्वाचन के कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त जिला पंचायती राज पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी डीआईओ समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.