
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि माह नवंबर, 2020 में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, मोतिहारी द्वारा जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यन्न का आवंटन दिया गया है तथा वितरण के पश्चात अगर उनके पास खाद्यन्न शुन्य (समाप्त) हो गया हो तो लाभुक अपने किसी भी नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता से Potability के माध्यम से खाद्यन्न उठाव कर सकते हैं.
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी और एमओ के साथ बैठक कर पीडीएस डीलर द्वारा अनाज वितरण की अनुमंडल वार गहन समीक्षा की.
लाभुकों को पीडीएस द्वारा अनाज उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है.
सभी एम ओ को ट्रांसपेरेंसी के साथ अनाज वितरण कराने का आदेश दिया है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को इसका मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अलाव जलाने, कंबल वितरण का निर्देश दिया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.