न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
युवाओं के सबसे बड़े स्वैच्छिक संगठन एन.सी.सी.द्वारा बड़े ही जोश और जज्बे के साथ देश भर में आयोजित 01दिसंबर से 15दिसंबर तक चलनेवाले स्वच्छता पखवारा का आयोजन विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के साथ 25बिहार एन.सी.सी.बटालियन द्वारा किया गया जिसका निर्देशन एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित, सूबेदार मेजर विश्वनाथ प्रसाद साह और सूबेदार हीरा बहादुर गुरुंग ने किया।
इस पखवारे को कैडेटों ने “स्वच्छता जागरूकता रैली”,”मोटरसाईकल रैली,”सायकिल रैली”, “शहीद स्मारक”की सफाई और स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता के द्वारा सफलता प्रदान की। इस क्रम में हुई सायकिल रैली में भागीदारी कर पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कैडेटों की हौसला अफजाई की। पिछले सोमवार को राजाबाजार स्थित शहीद स्मारक की विधिवत साफ सफाई कर कैडेटों ने वतन की रक्षा के लिए शहादत देने वाले भारतीय महान सेना के शहीदों को सकारात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजाबाजार स्थित एन.सी.सी.बटालियन में आज विभिन्न स्कूल कॉलेजों के कैडेटों के बीच स्वच्छता जागरूकता से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एम. एस.कॉलेज,एल.एन. डी.कॉलेज, महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय अरेराज,आई. टी.आई., श्रीकृष्ण सिंह महिला महाविद्यालय और जिला स्कूल के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इसमें चयनित कैडेटों को बटालियन के समादेशी पदाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
पूरे के पूरे पखवारे भर के रचनात्मक कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित, हवलदार चेतन, हवलदार श्याम बहादुर आले, हवलदार वीरबहादुर गुरुंग,हवलदार जस बहादुर राणा, नायब सूबेदार दुर्गा सिंह और सीनियर कैडेटों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस संदर्भ में प्लास्टिक नियंत्रण पर आधारित एक वेब संगोष्ठी का आयोजन एम. एस.कॉलेज यूनिट द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व केयर टेकर पदाधिकारी डॉ.नरेंद्र सिंह ने किया। कुल मिलाकर एन.सी.सी.संस्था द्वारा मनाया गया यह स्वच्छता पखवारा महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से अपना रचनात्मक संदेश देने में अत्यंत प्रेरक और सफल रहा।यह जानकारी कैप्टन अरुण कुमार ने दी है।