![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201211_172510.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
गौ हत्या एवं अवैध बुचड़खाना के विरूद्ध आवाज उठानेवाले सामाजिक कार्यकर्ता से मारपीट कर सोने की अंगूठी एवम दस हजार रुपये छीनकर सादे स्टाम्प पर दस्तखत कराने का मामला सामने आया है। एक सामाजिक कार्यकर्ता सह कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई पूर्वी चम्पारण का जिलाध्यक्ष नासीर खान ने न्यूज़ टुडे को बताया कि उनके द्वारा अपने फेसबूक आई.डी. पर गौ हत्या एवं अवैध बुचड़खाना के विरूद्ध आवाज उठाया गया तथा गौ हत्या एवं अवैध बुचड़खाना बंद करने हेतु अपील करने पर मोबाईल नम्बर 7352992275 के धारक के द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर 8797598675 पर दिनांक 21.11.2020 को संध्या 6 बजकर 02 मिनट पर मुझे तथा मेरे परिवार को रंगदार बनते हुये चार 04 लाख रूयये की रंगदारी मांगी गयी। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी यह भी कहा गया कि गौ हत्या के विरूद्ध आवाज उठाना बन्द करो नही तो अंजाम बुरा होगा। इसी क्रम में दिनांक 06.12.2020 को गौ हत्या एवं अवैध बुचड़खाना के विरूद्ध एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि दिनांक 09.12.2020 बरोज बुधवार को समय करीब 07 बजे संध्या में मुझे गायत्री मंदिर मोतिझील छठ घाट के समीप चार मोटरसाईकिल पर सवार होकर एहसानूदीन खान उर्फ लाल बाबू खान पिता स्व0 मोख्तारूदीन अहमद खान,साकिन चिकपट्टी थाना नगर मोतिहारी पूर्वी चम्पारण,एवं अकबर खान पिता एकराम खान साकिन दरियापूर थाना संग्रामपूर जिला पूर्वी चम्पारण एवं अयातुल्लाह खान,पिता अमीरूल्लाह खान साकीन लक्ष्मनवा थाना हरसिद्धि जिला पूर्वी चम्पारण एवं खालिद कुरैशी पिता युसुफ कुरैशी साकिन खोदानगर मोतिहारी पूर्वी चम्पारण एवं मासूम कुरैशी पिता इद्रीस कुरैशी साकिन खोदानगर मोतिहारी पूर्वी चम्पारण एवं तबरेज कुरैशी कुरैशी पिता शौकत कुरैशी साकिन खोदानगर मोतिहारी पूर्वी चम्पारण एवं आरजू कुरैशी पिता मोति कुरैशी साकिन खोदानगर मोतिहारी पूर्वी चम्पारण मुझे घेर लिये मेरे कनपटी पर आयातुल्लाह खान नलकटवा भिड़ा कर जान मारने की भय दिखा कर मेरे बनडी के पाॅकेट से 10 हजार रूपये निकाल लिये, मेरे हाथ की घड़ी एहसानूदीन खान उर्फ लाल बाबू खान खोल लिये, सोने की अंगुठी वजन करीब दो ग्राम कीमत करीब 10 हजार रूपये खालिद कुरैशी निकाल लिये, आरजू कुरैशी एवं तबरेज कुरैशी द्वारा सादा स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया गया सभी यह धमकी देते हुये कहा कि ट्रैलर दिखा दिये अभी पूरी फिल्म बाकी है। गौ हत्या एवं अवैध बुचड़खाना के विरूद्ध आवाज उठाना बन्द करो नहीं तो परिवार में कन्धा देने वाला कोई नहीं होगा।
इस बाबत श्री खान ने दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने के साथ ही लुटे हुये समान को बरामद करने की मांग जिला प्रशासन से की है।