न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय पूर्वी चंपारण व ब्रावो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्रावो सिक्योरिटी में रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु प्रवासी बेरोजगारों को आवेदन के साथ हवाई अड्डा के मैदान में आगामी 14 दिसंबर रोज सोमवार को आमंत्रित किया जा रहा है।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण काल में भारत के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले कामगारों की नौकरी चली गई थी और वैसे विकट परिस्थिति में ब्रावो फाउंडेशन के संरक्षक राकेश पांडेय ने बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के साथ मिलकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने हेतु एक रोजगार मेला का आयोजन विगत जून माह में किये थे।
जिसके फलस्वरूप अगली कड़ी में ब्रावो सेक्युरिटी में सेक्युरिटी गार्ड्स के चयन की प्रक्रिया होने जा रही हैं। पूर्वी चंपारण के प्रवासी बेरोजगार भाइयों जिन्होंने पूर्व में आयोजित रोजगार मेला में आवेदन दिया था सेक्युरिटी गार्ड्स के लिए वे भी सादर आमंत्रित है साथ ही नये इक्छुक व्यक्ति भी अपने आवेदन के साथ चयन प्रक्रिया में शामिल हो कर अवसर का लाभ ले सकते हैं।
ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने बताया है कि रोजगार मेला के पश्चात पहली कड़ी में मास्क मेकिंग एंड प्रोटेक्टिव गियर यूनिट के लिए 15 महिलाओं को ब्रावो फाउंडेशन ने नियुक्ति प्रदान की थी और अब ब्रावो सिक्युरिटी के लिए चयन प्रक्रिया होने जा रही है एवम आगे भी इस प्रकार की प्रक्रिया जारी रहेगी।