
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पावापुरी- नालंदा/ बिहार :
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने किसान संगठन के भारत बंद का समर्थन किया है. लिहाजा, इस बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय दिखाई दिये. लेकिन नालंदा से आई तस्वीरें भयावह और डराने वाली हैं क्योंकि यहां एक बड़ा हादसा टल गया.
दरअसल, बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. उन्होंने राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती आ रही थी. ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सब ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए और ट्रेन सरपट निकल गई.
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी विफल हो गई है. किसान नए कृषि कानून को लेकर सरकार की ओर से दी जा रही दलीलों से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वर्तमान कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है. जिसको लेकर मंगलवार को किसानों की ओर से भारत बंद का अह्वाहन किया गया है. किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.