न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
नगर परिषद की बैठक के दौरान नगर विधायक की मौजूदगी में पार्षद मोहिबुल हक ने बताया कि डोर टू-डोर कचरा उठाने के लिए 25 जनवरी 2017 को नप प्रशासन ने सिलीगुड़ी की इनवायरल कंपनी से करार किया था। करारनामे के मुताबिक नप ने चार करोड़ की लागत से कचरा प्रोसेंसिग के लिए प्लांट लगाया। कंपनी से करारनामा में तय था कि डोर-टू-डोर कचरा उठाकर सीधे प्लांट में ले जाना है। लेकिन अभी कूड़ा का निस्तारण हाइवे पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद प्रतिमाह उक्त कंपनी को 13 लाख रुपये प्रतिमाह भुगतान कर रही है, जो एक बड़े घोटाले का संकेत दे रहा है। इस पर विधायक ने कंपनी पर लगे आरोंपो की जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद पार्षदों ने शहर में जाम, वार्डो में रौशनी व्यवस्था के लिए एलईडी लाईट लगाने, शहर में बिना नक्शा पास कराए बन रहे मकान, नप की भूमि में दूकान निर्माण नहीं कराने का मामला उठाया।
मौके पर गुलरेज शहजाद, मदनमोहन सिंह, प्रयाग सहनी, राजा खान, रामयश प्रसाद, मो. कलाम, गुड्डु श्रीवास्तव, गुल्लु श्रीवास्तव, छोटू शुक्ला, सुधीर कुमार, चंदन सिंह, हरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, श्यामल कुमार आदि मौजूद थे।