न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कानून व्यवस्था पर सीएम नीतीश कुमार की सख्ती के बाद पुलिस विभाग सतर्क है. लापरवाही के चलते पुलिस विभाग ने चार थानेदारों को निलंबित कर दिया. पुलिस मुख्यालय ने कंकड़बाग के थानेदार को शराब कारोबार को रोकने में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया.
वैशाली में थानेदार की लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई शुरू
वैशाली के गंगा ब्रिज थाना में भी पुलिस मुख्यालय की टीम ने अवैध शराब बरामदगी अभियान चलाया गया जहां भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई और इस मामले में थानाध्यक्ष को लापरवाह पाया गया इसके बाद डीजीपी ने तत्काल गंगा ब्रिज थानेदार पंकज कुमार संतोष को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी.
मुजफ्फरपुर में अहियापुर थानाध्यक्ष निलंबित
मुजफ्फरपुर के अहियापुर में भी पुलिस मुख्यालय की तरफ से अवैध शराब बरामदगी को लेकर अभियान चलाया गया, जहां भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.
मुजफ्फरपुर में पुलिस निरीक्षक सस्पेंड
वहीं, मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में शराब और पैसा बांटने का वीडियो वायरल की जांच पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराई. जांच में ये बात सामने आई कि 2 नवंबर को मिले वीडियो में थानेदार की एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए आवाज आ रही थी.ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी की गाड़ी को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को सरकारी वाहन में ना बैठाकर उसके निजी वाहन में थाने तक लेकर गए. इस आरोप में पुलिस निरीक्षक अविनाश चंद्र थानाध्यक्ष मीनापुर की लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.