![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201130_185025.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
छतौनी थाना मे जब्त की गई शराब का विनष्टीकरण किया गया है। विभिन्न दस कांडों में छतौनी थाना कांड संख्या 283/20, 103/20, 369/20, 302/20 मे कुल 36 लीटर देशी एवं 150/20, 214/20, 410/20, 61/20, 323/20, 388/19 मे कुल 8110 लीटर लगभग विदेशी और अंग्रेज़ी शराब को कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक विनय कुमार चौधरी के समक्ष थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि लगभग 10 कांडों में लगभग 8100 लीटर देसी और विदेशी शराब का छतौनी थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया।