न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. एक बार फिर राज्य में कोरोना की रफ़्तार तेजी पकड़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार आज राज्य में कोरोना के 763 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीजों की सबसे अधिक संख्या पटना में हैं. जहाँ 292 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 17, बांका और बेगूसराय में 16, भागलपुर में 31, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 19, कटिहार में 26, मुजफ्फरपुर में 34, नालंदा में 26, पूर्णिया में 28, सहरसा में 22 और वैशाली में 19 मरीज मिले हैं.
उधर शेखपुरा में 4, रोहतास में 8, मधुबनी में 5, खगड़िया में 1 और बक्सर में 7 मरीज मिले हैं. अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,779 हो गयी है.