![](https://newstodayupdate.in/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201124_202435.jpg)
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : मोतिहारी/ बिहार :
सुबह-सुबह राज्य के कई जिलों में अधिकारियों ने जेलों में छापेमारी की. जिससे हड़कंप मच गया. पटना के बाढ़ उपकारा और बेतिया मंडलकारा में सुबह के चार बजे कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे और छापेमारी की. बाढ़ उपकारा में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार और फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने 6 थानों की पुलिस के साथ छापेमारी की.
चाकू और रॉड बरामद
सुबह-सुबह हुई कार्रवाई के बाद उपकारा में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के आदेशानुसार अहले सुबह साढ़े 4 बजे बाढ़ जेल में औचक छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान खैनी ,चाकू और छोटे- छोटे 2 लोहे के रॉड आदि कई सामानों की बरामदगी हुई.
बेतिया-मोतिहारी में भी छापेमारी
सुबह-सुबह एक साथ राज्य के कई जिलों में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. SDPO, SDM, ASP आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ मंडलकारा पहुंचे और छापेमारी की. मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में भी अहले सुबह से सदर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी में कई थानों की पुलिस मौजूद रहे.