न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नई दिल्ली :
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम’ नए साल से अलग अंदाज में नजर आएगा. मोदी सरकार ने अब राशन कार्ड में बदलाव करने की शुरुआत कर दी है. देश की तकरीबन 81 करोड़ लोगों को अब एटीएम कार्ड की तरह स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जाएंगे. इसकी शुरुआत बिहार जैसे राज्यों से हो भी चुकी है. राज्य में स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जा रहे हैं. बता दें कि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पूरे देश के कार्डधारकों को इसका फायदा मलेगा. इस योजना के तहत राशन कार्डधारक देश के किसी भी रहें उनको उनके हिस्से का अनाज उसी राज्य में मिलेगा. देश के अब तक 28 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में यह सुविधा शुरू हो गई है. इस कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी मजदूरों को होगा.
अब मिलेगा स्मार्ट राशन कार्ड
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया था. पीएम ने गरीब कल्याण योजना को और पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू करने की भी बात कही.
वर्तमान में यह स्कीम 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू हो गया है. ऐसे में देश में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वैसे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह जल्दी से राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा लें. यह काम पूरे देश में तेजी से किया जा रहा है.
वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के फायदे
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अभी भी पुराने कार्ड से ही राशन मिल रहा है. केंद्र सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा. आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य के नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर जा कर आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं. यहां पर ऑनलाइन राशनकार्ड अप्लाई होता है. आप चाहें तो खुद भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे लाभ उठाएं?
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड से लिंक कर भी इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. साथ ही कुछ जरूरी कागजी कार्रवाई भी आपको पूरी करनी होगी. वैसे तो राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य के लिए अलग-अलग पोर्टल है, जिस पर बीपीएल कार्डघारक राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सारी डिटेल्स ऑनलाइन भरने के बाद आवेदनकर्ता को एक स्लिप मिलता है. वह स्लिप आवेदनकर्ता को तहसील में मौजूद फूड सप्लाई ऑफिसर को देनी होती है.
देश में फिलहाल 81 करोड़ लोग सब्सिडी कीमत पर अनाज खरीदने के हकदार हैं.राशन कार्ड का फायदा BPL (गरीबी रेखा के नीचे) कार्डधारकों को ही मिलता है. इसके तहत उन्हें सस्ती कीमत पर अनाज मिलता है. इस स्कीम के तहत 3 रुपये किलो चावल और 2 रुपये किलो गेहूं मिलता है. नेशनल फूड सिक्यॉरिटी ऐक्ट (NFSA) 2013 के मुताबिक, देश में फिलहाल 81 करोड़ लोग सब्सिडी कीमत पर अनाज खरीदने के हकदार हैं. वर्तमान में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों में से लगभग 23 करोड़ राशन कार्ड NFSA के तहत जारी किए गए हैं.