न्यूज़ टुडे टीम ब्रेकिंग अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार की नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय और सामान्य प्रशासन के अलावा कुछ और भी विभाग रहेंगे. वहीं डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के पास पर्यावरण, वन. सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग है. बिहार की दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी के जिम्मे पंचायती राज विभाग के अलावा उद्योग विभाग की जिम्मेवारी दी गई है.
जदयू के वरीय नेता विजय चौधरी के जिम्मे ग्रामीण विकास के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय समेत संसदीय कार्य मंत्रालय का प्रभार है. जेडीयू के नेता विजेंद्र यादव के जिम्मे बिजली और खाद्य उपभोक्ता संरक्षण जैसे विभाग मिले हैं. मेवालाल चौधरी को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाया गया है जबकि शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.
जीतना मांझी के पुत्र संतोष मांझी को लघु सिंचाई के अलावा एससी एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेवारी दी गई है जबकि मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य विभाग मिला दिया है. बीजेपी के नेता मंगल पांडे को पूर्व की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा उनके पास कला संस्कृति विभाग रहेगा.बीजेपी के आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता समेत गन्ना विकास मंत्रालय दिया गया है जबकि बीजेपी के ही नेता रामप्रीत पासवान को पीएचईडी मंत्रालय दिया गया है. बीजेपी के ही जीवेश कुमार को पर्यटन और खदान विभाग दिया गया है जबकि रामसूरत राय को राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.