
न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : पटना/ बिहार :
बिहार के मुख्यमंत्री पद पर सातवीं बार शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार राज भवन पहुंचे. राज भवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. नीतीश कुमार के अलावे जेडीयू और बीजेपी के साथ-साथ हिंदुस्तानी युवा मोर्चा और वीआईपी पार्टी के भी सदस्य आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लिए.
शपथ ग्रहण समारोह में मिथिलांचल, पश्चिम व मध्य बिहार को प्राथमिकता, पश्चिमी चम्पारण से प्रतिनिधित्व मिला, पर 12 में से 9 सीटें देने के बाद भी पूर्वी चम्पारण हाशिये पर रहा. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाए. इसके अलावा बिहार में दो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी भी शपथ लेंगी. जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल, शीला मंडल जबकि बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम के अलावे मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रामसूरत राय, शिवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान शपथ लेंगे. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी शपथ लिए.
राजभवन पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिवादन किया. कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले मंत्रियों से उन्होंने मुलाकात की.