न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : कोलकाता/ पश्चिम बंगाल :
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 जारी है. अब सात नवंबर को बिहार चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. हालांकि इससे पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख नौकरियों का वादा नहीं करते.
गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जहां एक चैनल के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा, ‘बिहार में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. जनता आरजेडी के शासन के 15 साल भूली नहीं है.’ साथ ही अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख नौकरियों का वादा नहीं करते.
दरअसल, इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. 10 लाख जॉब के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, ‘हम इससे परेशान नहीं है. हालांकि 10 लाख नौकरियां देना संभव नहीं है. लगता है कि उन्होंने पूरी तरह से स्टडी नहीं की है. वह बिहार बजट को पूरी तरह से नहीं जानते हैं.’