न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : सुगौली- मोतिहारी/ बिहार :
सुगौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरिया आदर्श उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा की महागठबंधन की सरकार अपनी पहली कैबिनेट में पहला काम दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का करेगी। उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन,कृषि ऋण माफ, बिजली दरों में भी कमी करने की बातें कहीं।
उन्होंने एन डी ए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी इस घोषणा से एनडीए की सरकार में बैठे नेताओं की नींद उड़ गई है।नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने सुगौली विधानसभा से राजद प्रत्याशी ई.शशि भूषण सिंह के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करते कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, टोला सेवक, जीविका दीदी, आशा और विकास मित्र का मानदेय दोगुना करेंगे। सामाजिक पेंशन को बढ़ाकर एक हजार करेंगे। तेजस्वी यादव ने सामाजिक न्याय व समरसता की बात करते हुए कहा कि वे किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।
दलित, शोषित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समेत स्वर्ण समाज को भी साथ लेकर चलेंगे। पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई हमारी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सुनवाई भी होगी और कार्रवाई भी होगी।महंगाई पर नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी पर है। पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 50 वर्ष की आयु में रिटायर्ड वाले नीतीश सरकार के आदेश को रद्द करके पूराना नियम लागू करेंगे। गरीब का राज बनाएंगे।
कार्यक्रम को कांग्रेस के पूर्व विधायक पं. सुरेश मिश्रा, सी पी एम के पूर्व विधायक रामश्रय सिंह, राजद प्रत्याशी इंजीनियर शशी भूषण सिंह, अकलियत प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना, राजद के जय प्रकाश यादव, धर्मेंद्र कुमार नायक, प्रेम यादव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने की।
मौके पर संजय पांडे, झुनू पांडे, ठाकुर रामबालक सिंह, नजीर अहमद, राधा मोहन सिंह, राकेश झा, एकराम हुसैन, राजेंद्र यादव, अफरोज आलम, लालती देवी, मिरा देवी समेत कई महागठबंधन के नेता मौजूद थे।