न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : नरकटिया- मोतिहारी/ बिहार :
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान होने के बाद नीतीश कुमार के भाषणों में बदलाव दिखने को मिल रहा है. वे अपने भाषणों में बार -बार कहते नजर आए कि वे बयानबाजी से वे दूर रहना चाहते है और वे सिर्फ अपने कार्यो में विश्वाश करते है.
आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो के स्कूल ग्राउंड में जदयू ने एक सभा का आयोजन किया था. जिसमें नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद एवं रक्सौल के बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा को जिताने के लिये जनता से अपील किया.
साथ ही उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जनता दुबारा मौका देगी तो गाँवों की तस्वीर बदल देंगे साथ ही लोगों को काम भी मिलेगा.