न्यूज़ टुडे टीम अपडेट : शिवहर/ बिहार :
बिहार में चुनावी हिंसा का दौर शुरू हो गया है. शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. हथसार में चुनाव प्रसार अभियान के दौरान जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया. इस दौरान श्रीनारायण सिंह और उनके 3 समर्थक को गोली लग गयी.
दो की मौत, अपराधी को जनता ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
इस गोलीकांड में प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की मौत हो गई. उनके समर्थक संतोष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक समर्थक घायल है, जिसका नाम अभय कुमार उर्फ आलोक है. स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मृत अपराधी का नाम जावेद बताया जा रहा है.
घायल का इलाज जारी
सीतामढ़ी ले जाने के क्रम में श्रीनारायण सिंह और उनके एक समर्थक ने दम तोड़ दिया. जबकि एक घायल का इलाज सीतामढ़ी शहर के नंदी पथ अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद अस्पताल में समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. एसपी अनिल कुमार और सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय कैंप कर रहे हैं. श्रीनारायण सिंह पूर्व में राजद नेता रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. लेकिन जिस प्रकार से चुनाव के बीच इस तरह से प्रताशी को गोलियों से भून दिया गया वह सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर रहा है.